प्रखर राष्ट्रवाद ही देश को महान बनाता है: पवैया

प्रखर राष्ट्रवाद ही देश को महान बनाता है: पवैया

महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है: महापौर

केआरजी महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

ग्वालियर, न.सं.। देश हमें क्या दे रहा है। इसकी बजाय यह कहना शुरू करें कि हम देश को क्या दे रहे हैं। इस तरह का प्रखर राष्ट्रवाद ही देश को महान बनाता है। यह बात शुक्रवार को शासकीय कमलाराजा कन्य स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव, प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विवेक शेजवलकर ने की ।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने कहा कि वैश्वीकरण के दौर में छात्राएं भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ें। मगर एक बात कभी न भूलें कि हमने जो ऊंचाइयां हासिल की हैं, वह देश व समाज के कारण ही संभव हुई हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रति निष्ठा और अपने भीतर आत्मविश्वास रखकर आगे बढ़ें। श्री पवैया ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं अपितु मनोशोधन के लिए होते हैं। ऐसे ही कार्यक्रमों से हमारे भीतर की प्रतिभा उजागर होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में सफलता के परचम लहरा रही हैं। भारतीय महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी सफलता का लोहा मनवाया है।

उन्होंने भारत की अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्ट सुश्री दीपा कर्माकर व फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाने वाली पहली महिला पायलट सुश्री अवनि चतुर्वेदी का उदाहरण दिया, साथ ही कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में महारानी लक्ष्मीबाई ने अपने शौर्य से फिरंगियों को अचंभित कर दिया था। इससे पहले स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष हेमलता बुधोलिया ने दिया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय, राज्य एवं महाविद्यालय स्तर पर शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएस सेंगर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशेष रूप से नगर निगम सभापति राकेश माहौर एवं नगर निगम के पूर्व सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन थे।

छात्र संघ अध्यक्ष आद्या की पुस्तक का विमोचन

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा केआरजी महाविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष कु. आद्या दीक्षित द्वारा लिखित पुस्तक ‘आप्लावन’ का विमोचन भी किया गया। श्री पवैया ने इस पुस्तक की सराहना की और कहा कि खुशी की बात है कि छात्र संघ अध्यक्ष ने यह पुस्तक लिखकर अन्य छात्राओं के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने इस पुस्तक की एक रचना भी अपने उद्बोधन के दौरान पढ़कर सुनाई ।

Next Story