राजनयिकों के साथ दुर्व्यवहार को रोकने पर भारत-पाक में बनी सहमति

X
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों के दौरान राजनयिकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं को लेकर वाक युद्ध में उलझे भारत और पाकिस्तान ने विवाद के समाधान पर आपसी सहमति बना ली है।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार शाम एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दोनों देशों ने 1992 में बनाई गई ‘‘भारत और पाकिस्तान की राजनयिक व दूतावास कर्मचारियों के साथ व्यवहार संबंधी आचार संहिता’’ के अनुरूप, राजनयिकों और राजनयिक परिसर में व्यवहार से संबंधित मामलों को सुलझाने के लिए परस्पर सहमति व्यक्त की है।
Next Story
