रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के दोनों छोर पर सीसीटीवी से होगी कोचों के पहियों की निगरानी
X
एनसीआर करेगा नई तकनीक का इस्तेमाल
ग्वालियर, न.सं.। ट्रेनों में संरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे अब रोलिंग एक्जामिनेशन प्वॉइंट प्लेटफार्म के दोनों छोर पर रोलिंग स्टॉक के अंडर गियरों की लाइव रिकॉर्डिंग करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी कर रहा है। इस नई तकनीक का उत्तर मध्य रेलवे के आगरा स्टेशन पर प्रयोग शुरू भी हो गया है। जल्द ही इलाहाबाद स्टेशन पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे यह कैमरे ग्वालियर व झांसी सहित एनसीआर के अन्य स्टेशनों पर भी लगाए जाएंगे।
रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन आती है तो रोलिंग इन और रोलिंग आउट प्लेटफार्म से थोड़ा पहले रेलकर्मी खड़ा होकर ट्रेन के डिब्बों की खामियों को पकड़ता है। कोच के नम्बर से लेकर अन्य जानकारियों को रजिस्टर पर दर्ज करता है। कई बार रेलकर्मी रोलिंग स्टाक के अंडर गियर की कमियों को पकड़ नहीं पाता है या उसे कमियां दिखाई नहीं देती हैं। जब गाड़ी आगे बढ़ जाती है तो बाद में पता चलता है। यह स्थिति कई बार हादसे का कारण भी बन जाती है, इसलिए उत्तर मध्य रेलवे ने संरक्षा बढ़ाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल प्रयोग के तौर पर शुरू किया है।
एक-एक गतिविधि कैमरे में होगी कैद
रोलिंग एक्जामिनेशन प्वॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगने से एक-एक गतिविधि कैद हो जाएगी। बताया गया कि सीसीटीवी कैमरों को लगाने के लिए दो से तीन लाख रुपए का खर्चा आएगा। इसमें एक महीने तक का रिकॉर्ड रहेगा। जल्द ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी रोलिंग स्टॉक के अंडर गियरों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।