Home > Archived > रूस के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 53 की मौत

रूस के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 53 की मौत

रूस के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 53 की मौत
X

मास्को। दक्षिणी मध्य रूसी शहर केमरोवो शहर के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से 11 बच्चों सहित कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य के लापता होने की खबर है।

विंटर चेरी मॉल (जिमवाया विश्नाया) की चार मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर रविवार दोपहर आग लग गई और इसने इमारत के करीब 1,500 से वर्ग मीटर से अधिक के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। मॉल में लगी आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, परस्पर विरोधी रिपोर्टों के बीच कुछ में कहा गया है कि बच्चों के खेल के मैदान से आग लगनी शुरू हुई जहां कथित तौर पर एक बच्चे द्वारा लाइटर के इस्तेमाल से ट्रैंपोलीन में आग लग गई।

वहीं, एक और अन्य रिपोर्ट में आग लगने का कारण खेल के मैदान में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है और इसकी आपराधिक जांच शुरू हो गई है।

Updated : 26 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top