Home > Archived > अवैध पैथोलॉजी कलेक्शन सेन्टरों पर होगी कार्रवाई

अवैध पैथोलॉजी कलेक्शन सेन्टरों पर होगी कार्रवाई

अवैध पैथोलॉजी कलेक्शन सेन्टरों पर होगी कार्रवाई
X

संचालक ने सभी सीएमएचओ को जारी किए निर्देश
ग्वालियर|
प्रदेश भर में बिना पंजीयन व योग्यता के अवैध रूप से संचालित हो रहे पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटरों के प्रति स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रवैया अपना लिया है। ग्वालियर शहर में भी कलेक्शन सेंटर की आड़ में कई अवैध पैथोलॉजी संचालित हो रही हैं, जिनकी जांच कर उन्हें बंद कराया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के संचालक ने प्रदेश भर के सीएमएचओ निर्देश दिए हैं।

दरअसल शासन के पास लगातार शिकायत पहुंच रही थी कि ग्वालियर सहित प्रदेश भर में संचालित पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटरों पर पैथोलॉजी की जांचें भी हो रही हैं। कई सेंटर ऐसे हैं, जो बिना योग्यता एवं पंजीयन के संचालित हो रहे हैं। वहां पर पंजीकृत लैब टेक्नीशियन नहीं हैं। इसे लेकर विधानसभा में भी प्रश्न लगा था, जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में जवाब दिया था। उसके बाद संचालक स्वास्थ्य सेवाओं ने प्रदेश भर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटरों की जांच करें। जांच में यह परखा जाए कि कहीं गड़बड़ी तो नहीं है। यदि उनमें गड़बड़ी मिले तो उन्हें तत्काल बंद करने के साथ ही संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि निरीक्षण के दौरान यह भी परीक्षण किया जाए कि कलेक्शन सेंटर द्वारा सैंपल कलेक्शन, परिवहन प्रोटोकॉल के अनुसार किया जा रहा है कि नहीं। इसके साथ ही यह भी देखा जाए कि उनके द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ठ प्रबंधन नियम 2016 का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं। इन सभी सेंटरों की जांच करके रिपोर्ट भी शासन को भेजना होगी।

Updated : 25 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top