Home > Archived > रसूखदारों ने मुर्गा-शराब में उड़ाए तीस लाख

रसूखदारों ने मुर्गा-शराब में उड़ाए तीस लाख

रसूखदारों ने मुर्गा-शराब में उड़ाए तीस लाख
X

जीवाजी क्लब ने बकायादार 294 सदस्यों को दिए नोटिस


ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि|
शहर के रसूखदारों की आश्रयस्थली जीवाजी क्लब में 294 सदस्यों ने सदस्यता शुल्क के अलावा कैन्टीन एवं बीयरबार से लाखों रुपए के शराब और मुर्गें चबा डाले और जब भुगतान की बारी आई तो मुंह मोड रहे हैं। ऐसे में कंगाली की मार झेल रहे जीवाजी क्लब की कार्यकारिणी ने 294 सदस्यों पर लगभग 30 लाख रुपए की वसूली निकालते हुए यह सूची सूचना पटल पर चस्पा कर दी है। सूची सार्वजनिक होते ही लगभग 50 लोग अपनी अंटी ढीली कर बकाया राशि जमा करा आए हैं। जानकारी के मुताबिक जीवाजी क्लब के सदस्य भले ही धन्ना सेठ कहलाते है लेकिन सदस्यता शुल्क, बार एवं कैन्टीन का बिल चुकाने में दिवालिया हो जाते हैं।

यही कारण है कि 294 लोग बकायादारों की सूची में आए गए हैं। यदि इन लोगों ने 15 दिन के भीतर अपना हिसाब चुकता नहीं किया तो अंतिम नोटिस के बाद इनकी सदस्यता जा सकती है। ताज्जुब की बात यह है कि एक पूर्व अध्यक्ष ने स्वयं और अपने परिवार के पैसे जमा नहीं कराए है। इसके अलावा एक पूर्व सचिव ने भी अपने लोगों को उपकृत करने ड्यूज जमा नहीं होने दिए।

वरिष्ठ सदस्य ने वोटर लिस्ट मांगी
क्लब के वरिष्ठ सदस्य रवि तिवारी ने अध्यक्ष और सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि बकायादारों की सूची में कई ऐसे सदस्यों ने चुनाव में वोट डाले हैं, अत: मतदाता सूची सार्वजनिक की जाए, ताकि यह पता लग सके कि यह कृत्य किसके इसारे पर हुआ है।

यह हैं बडे बकायादार
विजय अग्रवाल 4.41 लाख, रामनायण दुबे, 2.98 लाख, एस के खंडूजा 1.30 लाख, सिद्धार्थ सिंह कुशवाह 1.25 लाख प्रदीप कुमार खत्री 1.29 लाख, पुल्कित खेरा 4.34 लाख, सागर केनी 4.13 लाख, आशीष मिश्रा 4.10 लाख, रंजीत पंजवानी 1.51 लाख, जेपी सिंह ज्ञानी, 1.29 लाख, विजय मिश्रा 2.12 लाख, राजेश बाकलीवाल 27 हजार, शिववीर सिंह भदौरिया 84 हजार, पंकज बोन्डे 37 हजार, अरविन्द सिंह भदौरिया 19 हजार, अनूप राज 2100, आशीष राठौर 21 हजार, भारती टैलिनेट 2.71 लाख, क्रॉम्पटन ग्रीव्स 36 हजार, जेके टायर 16 हजार, सुदर्शन फूड 41 हजार, दीपक डोडी 37 हजार, मुकेश कुमार गौतम 2.90 लाख, प्रदीप कुमार जैन 1 लाख, निर्मल खत्री 39 हजार, अमित कोहली 24 हजार, लव खंडूजा 4273, कुश खंडूजा 4050 हजार। इस सूची में कुछ महिलाओं अनुराधा अग्रवाल, विभा अवस्थी, नेहा गुप्ता, उर्वशी मनीष गरोड़, स्वाति जैसवानी, स्वाति कुकरेजा, गीता मसंद, मोनिका सरावगी, वंसिता शिवहरे, अनीता बोहरा के नाम भी बकायादारों में शामिल हैं।

इनका कहना है
क्लब के सदस्यता शुल्क, बार एवं कैन्टीन का भुगतान नहीं करने वाले 294 सदस्यों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराई गई है। इसमें से 50-60 लोगों ने भुगतान भी कर दिया है। 15 दिन के भीतर दूसरा नोटिस दिए जाने के बाद भुगतान नहीं करने वालों को सदस्यता से बर्खास्त किया जाएगा।

राजकुमार कुकरेजा, अध्यक्ष जीवाजी क्लब

Updated : 23 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top