Home > Archived > माणिक सरकार के बंगले से निकला था महिला का कंकाल

माणिक सरकार के बंगले से निकला था महिला का कंकाल

माणिक सरकार के बंगले से निकला था महिला का कंकाल
X

-सफेद कुर्ते में माणिक सरकार

स्वदेश वेब डेस्क। भाजपा नेता एवं त्रिपुरा के चुनाव प्रभारी रहे सुनील देवधर ने ट्वीट कर नवनियुक्त मुख्यमंत्री बिप्लव देव से आग्रह किया है कि वो सभी मंत्रियों को अलॉट हुए सरकारी आवास में बने सेप्टिक टैंकों की एक बार अच्छे से सफाई कराएं। क्योंकि यहां 25 साल से सीपीएम सरकार के मंत्री इन सरकारी आवास में रह रहे थे और खुद पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार के आवास के सेप्टिक टैंक में दिनांक 4 जनवरी, 2005 को एक महिला का कंकाल मिला था। सरकार ने अपने प्रभाव का उपयोग करके इस मामले को जानबूझकर दबा दिया गया था ।

आपको बता दें की वर्ष 2005 में हुई इस घटना में सेप्टिक टैंक से महिला की खोपड़ी, 9 हड्डियों और एक प्लास्टिक के कंगन की बरामदगी के कुछ घंटों के भीतर ही तत्कालीन मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन सीबीआई ने राजनीतिक दबाब के चलते मामले को लेने से इनकार कर दिया था।

Updated : 10 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top