आॅटो एक्सपो में लॉन्च हुई यामहा की बाइक

आॅटो एक्सपो में लॉन्च हुई यामहा की बाइक
X

नई दिल्ली। आॅटो एक्सपो 2018 में कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। टू व्हीलर निमार्ता कंपनी यामहा ने अपनी पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस बाइक यामाहा आरवाय15 को लॉन्च कर दिया। इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.25 लाख रुपए है। यामाहा आर 15 की फर्स्ट जेनरेशन बाइक 10 साल पहले 2008 आॅटो एक्सपो में लॉन्च की गई थी।

Next Story