Home > Archived > भाजपा के पांच मंजिला भवन का उद्घाटन 18 को करेंगे मोदी

भाजपा के पांच मंजिला भवन का उद्घाटन 18 को करेंगे मोदी

भाजपा के पांच मंजिला भवन का उद्घाटन 18 को करेंगे मोदी
X

नई दिल्ली। भाजपा का अपना भव्य कार्यालय बन गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पांच मंजिला यह भवन देश के राजनीतिक दलों का पहला अत्याधुनिक भवन है। इस भवन को कुछ इस तरह से बनाया गया है, जिससे बिजली पर निर्भरता कम रहे। इसके लिए जहां सूर्य का प्रकाश आने का प्रबंधन किया गया है, वहीं सोलर पैनल भी लगाए गए हैं। इसका उद्घाटन 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।

भाजपा मुख्यालय के पांच मंजिल को व्यवस्था के हिसाब से बांटा गया है। ग्राउंड फ्लोर में सभागार है, जहां हर लोगों की पहुंच आसान रहेगी। भूतल में पार्किंग बनाई गई है। इसके ऊपर पहली मंजिल तक मीडिया वालों को जाने की अनुमति होगी। नए मुख्यालय में संगठन के सभी पदाधिकारियों के बैठने की व्यवस्था होगी। अभी तक कार्यालय में केवल महासचिवों को कक्ष दिया जाता था। उनकी अनुपस्थिति में पार्टी के अन्य पदाधिकारी उसका उपयोग करते थे, लेकिन नए भवन में सभी पदाधिकारियों के अपने कक्ष होंगे। पांच मंजिला भवन में एक मंजिल पर डिजिटल दीवार बनाई गई है। इस दीवार में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर लगाई गई है। डिजिटल पद्धति से तस्वीर बहुत प्रेरक तरीके से लगाई गई है। भवन में रूकने की व्यवस्था नहीं है। जब भवन का निर्माण शुरू हुआ था, तभी मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कार्यालय को निवास में तब्दील नहीं किया जाना चाहिए। अभी तक कार्यालय में काम करने वाले लोगों के रहने की व्यवस्था कार्यालय के पीछे बने स्थानों पर थी। अब कार्यालय में कोई नहीं रूकेगा। यदि बैठक होगी तभी कार्यालय देर तक खुला रहेगा अन्यथा शाम के बाद कार्यालय बंद कर दिया जाएगा। कार्यालय ग्राऊंड फ्लोर में लायब्रेरी भी बनाई गई है, जहां भाजपा से संबंधित सामग्री उपलब्ध होगी।

Updated : 7 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top