इवीएम पर छेड़छाड़ की शिकायतों पर लगेगा विराम

इवीएम पर छेड़छाड़ की शिकायतों पर लगेगा विराम
X

गिरिडीह/नई दिल्ली, एजेंसी। भारत निर्वाचन आयोग ने इवीएम में छेड़छाड़ किये जाने के सियासती आरोपों को खारिज किये जाने का पुख्ता समाधान ढूंढ लिया है। इवीएम के साथ मतदान केन्द्रों एक अत्याधुनिक भी भी पीएटी (वोटर वेरीफेवर पेपर ऑडिटट्रायल) मशीन भी रखी जायेगी, जिसका काम जिस चुनाव चिन्ह पर मतदाता वोट डालेंगे उसे मौके पर ही पर्ची डिस्प्ले कर बतायेगी कि आपका वोट किस निशान पर पड़ा है और फिर चंद सेकेण्ड के बाद वह पर्ची पुनः उक्त मशीन में सील हो जायेगी। इस प्रकार उक्त मशीन का काम वोटरों को सतुष्ठ कराना भी होगा। सरकार के जानकार सूत्रों के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के निवार्ची अधिकारियों को इस आशय का पत्र जारी कर वीवीपेट मशीन के संवंध में सूचना भेजी हैं।

जानकारों की माने तो 2019 के आम चुनावों में सभी मतदान केन्द्रो पर इवीएम के साथ साथ पोलिंग पार्टियों को वीवीपेट मशीन भी मुहैया कराये जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि सियासी दल द्वारा समय-समय पर इवीएम में छेड़छाड़ करने की आंशका उठती रही है |

Next Story