बिलौआ से हर दिन निकल रहे हैं उफनते दो हजार डम्पर

बिलौआ से हर दिन निकल रहे हैं उफनते दो हजार डम्पर
X

रिश्वतखोरी का चश्मा चढ़ाए खनिज विभाग के अधिकारियों को नहीं दिखते


ग्वालियर, न.सं.। खनिज निरीक्षक रमेश रावत पर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई के ठीक पहले तक खनिज विभाग की टीम प्रतिदिन अवैध और ओवरलोड खनिज परिवहन के खिलाफ अभियान चलाए थी। हर दिन के अभियान में खनिज टीम को सिर्फ दो-तीन डम्पर ऐसे मिल रहे थे, जिनमें अवैध अथवा ओवरलोड खनिज ले जाते मिलता था। जबकि धरातली सच्चाई यह है कि इन दिनों बिलौआ से प्रतिदिन दो हजार से अधिक डम्पर-ट्रक ओवरलोड खनिज लेकर निकल रहे हैं। इनमें आधे से अधिक वाहनों में बिना रॉयल्टी की गिट्टी और डस्ट भरकर ले जाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में अवैध खनिज परिवहन और ओवरलोड वाहनों पर सख्ती के बाद बिलौआ से ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगा दिया गया था। इसके बाद करीब तीन महीने तक ज्यादातर वाहन अंडरलोड खनिज लेकर निकाले गए। लेकिन विगत करीब एक माहीने से बिलौआ से अधिकांश वाहन गिट्टी और डस्ट से उफनते हुए निकल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि योगी सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों पर की गई सख्ती में इन दिनों छूट मिली हुई है। रिश्वत की दम पर म.प्र. की सीमा से निकलकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ओवरलोड वाहनों का प्रवेश शुरू हो गया है।

सड़क हुई जर्जर, अब ठेकेदार बना रहा है सीसी रोड

करीब सवा साल पहले खनिज कारोबारियों के छह करोड़ रुपये से बनकर तैयार हुई बिलौआ तिराहे से खनन क्षेत्र (रफादपुर) तक की साढ़े सात किमी की सड़क ओवरलोड वाहनों के कारण उखड़ने लगी है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। हालांकि इस सड़क से बनने से पहले ही इस पूरे मार्ग की करीब 20 किमी तक के टेंडर हो चुके हैं। इंदौर की पाथ कम्पनी द्वारा इस सड़क को सीमेंट-कंकरीट का बनाया जाएगा। कम्पनी ने खनन क्षेत्र के आगे इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया है। आगे के साढ़े सात किमी की सड़क का निर्माण अंत में किया जाएगा जिससे खनन कारोबार प्रभावित न हो।

Next Story