इंजीनियरों का काम करेंगे मनरेगा के कुशल कारीगर

इंजीनियरों का काम करेंगे मनरेगा के कुशल कारीगर
X

केन्द्रीय मंत्री तोमर बोले, कांग्रेस को संतुष्ट करने नहीं, भारत को सशक्त बनाने के लिए है केन्द्र का बजट
ग्वालियर।
अब तक मनरेगा में मजदूरी करने वाले अल्प शिक्षित मजदूरों को प्रशिक्षित किया गया है। यह प्रशिक्षित मजदूर गांव के तालाब के नक्शा से लेकर माप लेने जैसे काम करेंगे। इस तरह उपयंत्रियों की कमी की पूर्ति यह प्रशिक्षित मजदूर करेंगे। मनरेगा के कामों में इन प्रशिक्षित मजदूरों को कुशल कारीगर का वेतन दिया जाएगा।

यह बात केन्द्रीय पंचायतीराज, ग्रामीण विकास एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार की रात ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और इन योजनाओं पर खर्च की जा रही राशि व आम जनता एवं समाज के विभिन्न वर्गों को केन्द्र की इन योजनाओं से मिल रहे लाभ के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने हाल में जारी हुए केन्द्र सरकार के आम बजट को सामान्य, गरीब परिवारों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं, युवाओं सहित अन्य सभी वर्गों को सशक्त करने वाला बताया । कांग्रेस द्वारा बजट की निंदा किए जाने पर श्री तोमर ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट देश की आम जनता के हितों के लिए एवं देश को सशक्त करने के लिए है, न कि कांग्रेस को संतुष्ट करने के लिए। दीनदयाल उपाध्याय आजीविका मिशन, पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, म.प्र. ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मनरेगा, सहित विभिन्न योजनाओं में केन्द्र सरकार द्वारा अगले वित्तीय वर्ष के लिए रखे गए लक्ष्यों, इनसे समाज के विभिन्न वर्गों और देश को होने वाले लाभ को भी केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने उल्लेखित किया।

पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में नहीं लाए जाने संबंधी सवाल पर श्री तोमर ने कहा कि यह परस्थितियों पर निर्भर है। केन्द्र सरकार के जीएसटी और नोटबंदी के निर्णय के सवाल पर श्री तोमर ने कहा कि इससे बड़ी संख्या में आयकर दाता बढ़े हैं। इस बढ़ी हुई आय से सरकार विभिन्न जनहितैषी योजनाओं को लागू कर पा रही है। खनिज क्षेत्र में केन्द्र की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए श्री तोमर ने कहा कि एमएमडीआर एक्ट जो सरकार ने लागू किया था। इससे रॉयल्टी के अलावा राज्यों को अलग से आय अर्जित हो रही है। खान आवंटन नीलामी के माध्यम से कर 27 ब्लॉक आवंटन में 1.22 हजार करोड़ रुपये की आय होने की बात श्री तोमर ने कही। इसी प्रकार पूर्व से बिना नीलामी के आवंटित खदानों से प्राप्त रॉयल्टी की 30 प्रतिशत राशि एवं नीलामी से आवंटित खदानों की राशि से जिला स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन को दिए जाने की बात श्री तोमर ने बताते हुए कहा कि इस मद से कई राज्यों के खनिज क्षेत्रों में निवास करने वाले कल्याण के लिए उपलब्धिपूर्ण कार्य हो रहे हैं।

50 करोड़ लोगों को बीमा लाभ एक अप्रेल से
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि भारत में ज्यादातर गरीबों पर कर्ज बीमारियों के कारण हो जाता है। गरीब समाज को इस संकट से उबारने तथा भारत स्वस्थ्य रहे इस उद्देश्य से ‘आयुष भारत योजना’ आरंभ की है। योजना के तहत केन्द्र सरकार के आम बजट में 5 करोड़ परिवरों के 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक के बीमा कबर का लाभ इसी वित्तीय वर्ष से मिलना शुरू हो जाएगा। केन्द्र सरकार ने इसके नियम बनाने शुरू कर दिए हैं।

मेले का लिया आनंद
प्रेसवार्ता के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने पत्रकारों के साथ मेले का आनंद लिया। मेले में उपस्थित कई सैलानियों ने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के साथ फोटो खिचवाए और सेल्फी ली। श्री तोमर ने जहां मेले में घूमने आए सैलानियों के मासूम बच्चों को दुलारा वहीं हरिद्वार चाट भण्डार पर विवाह की वर्षगांठ मनाने आए एक जोड़े अंकू कास्लीवाल और कोमल कास्लीवाल को केक खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

11 को राष्टÑपति दिव्यांगों को बाटेंगे सहायता उपकरण
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने बताया कि आगामी 11 फरवरी को ग्वालियर में मेगा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें दिव्यांगों और बुजुर्गों को बड़े स्तर पर दिव्यांग एवं सहायता उपकरण वितरित किए जाएंगे। श्री तोमर ने बताया कि कार्यक्रम राष्टÑपति रामनाथ कोविंद के मुख्य अतिथ्य में होगा। जिसमें प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचन्द गहलोत सहित संबंधित विभागों के केन्द्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय मंत्री व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसमें मेरी सांसद निधि से भी 9 लाख रुपये दिया गया है।

Next Story