भोपाल । भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की भोपाल और नर्मदापुरम संभागों की संयुक्त बैठक रविवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश के सभी 68000 मतदान केंद्रों पर पिछड़ा वर्ग के पांच-पांच कार्यकर्ता तैनात किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा सभी जिले में 10 फरवरी से प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर संगठन के विस्तार, केंद्र और राज्य सरकार की जनोन्मुखी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उपयों पर चर्चा और समीक्षा की जायेगी। पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सभी मंडलों में कार्यसमिति का गठन कर लिया गया है। मंडल से कार्यकर्ताओं की मतदान केंद्र तक सक्रियता सुनिश्चित की जायेगी।
पिछड़ा वर्ग मोर्चा की भोपाल नर्मदापुरम संभागों की संयुक्त बैठक में मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला और संभाग प्रभारी, सह प्रभारी सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भगत सिंह कुशवाहा ने बैठक में मिशन 2018 और मिशन 2019 के परिप्रेक्ष्य में मोर्चा को निरंतर सक्रिय और मुखर बनाये रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय मोर्चा के लिए इसलिए चुनौती पूर्ण है, क्योंकि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की आबादी सर्वाधिक है। संगठन और सरकार को मोर्चा से सक्रियता की अपेक्षा है।
Latest News
- बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों की बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स में 1,534 अंक की उछाल
- 4.5 लाख से अधिक युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
- मर्यादित आचरण, सामूहिक जवाबदेही से आदर्श प्रस्तुत करे यूपी विधानसभा: ओम बिरला
- टीकाकरण की गति हुई धीमी, जून-जुलाई से शुरू होगा हर घर दस्तक अभियान 2.0
- ज्ञानवापी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, वाराणसी जज को ट्रांसफर किया केस
- यूपी विधानसभा हुई पेपरलेस, अखिलेश यादव हाईटेक सदन देख चौके, जताई ये...इच्छा
- एम्स में आने वाले मरीजों को मिलेगी राहत, 300 रुपये तक की सभी जांच होंगी मुफ्त
- नवजोत सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, जेल गए 'गुरु'
- पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कमेटी ने बताया अब तक 29 फोन चेक किए
- माधवन की फिल्म को कांस फेस्टिवल में मिला स्टैंडिंग ओवेशन, अनुराग ठाकुर ने सराहा

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा 10 फरवरी से आयोजित करेगा प्रशिक्षण वर्ग
Updated : 2018-02-04T05:30:00+05:30
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire