आवक बढ़ते ही मसालों में आई नरमी

आवक बढ़ते ही मसालों में आई नरमी
X

ग्वालियर। किराना बाजार में नए मसालों की आवक शुरू हो गई है। बाजार में मांग कमजोर होने और आवक अच्छी बने रहने के कारण मसालों के दामों में नरमी आना शुरू हो गई है। नए मसालों में लाल मिर्च, धनियां, हल्दी की अच्छी आवक हो रही है। वहीं इस बार जीरे की अच्छी पैदावार की सूचना है जिससे जीरे के दामों में तेजी स्थिर हो गई है।

Next Story