Home > Archived > दुरुस्त रखें राष्ट्रपति आगमन की सभी व्यवस्थाएं

दुरुस्त रखें राष्ट्रपति आगमन की सभी व्यवस्थाएं

दुरुस्त रखें राष्ट्रपति आगमन की सभी व्यवस्थाएं
X

जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक ने की तैयारियों की समीक्षा

ग्वालियर, न.सं.। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की 11 फरवरी को ग्वालियर यात्रा प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में इस दिन प्रस्तावित कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधीश राहुल जैन की अध्यक्षता में बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुख्य आतिथ्य में जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान में दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए मेगा शिविर प्रस्तावित है। ग्वालियर प्रवास के दौरान राष्ट्रपति श्री कोविंद, जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह और आईटीएम विश्वविद्यालय में डॉ. राममनोहर लोहिया व्याख्यान कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

जिलाधीश राहुल जैन ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों के सभी इंतजाम राष्ट्रपति की गरिमा को ध्यान में रखकर दुरुस्त करें। उन्होंने कहा व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे सभी कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हों और आम नागरिकों को भी सड़क परिवहन आदि में कठिनाई का सामना न करना पड़े। श्री जैन ने एयर फोर्स स्टेशन से लेकर राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल तक सभी मार्गों की जरूरत के अनुसार मरम्मत कराने के निर्देश दिए, साथ ही मार्ग के सभी डिवाइडर भी व्यवस्थित करने को कहा। सभी विश्रामगृहों की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने तथा कार्यक्रम स्थल व मार्गों की विद्युत व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश भी दिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने कहा कि राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर हरेक कार्यक्रम के लिए अलग-अलग रंग व डिजाइन के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। बैठक में जीवाजी विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, निगमायुक्त विनोद शर्मा, एलिम्को के वरिष्ठ अधिकरी कर्नल पी.के. दुबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज सिंह, अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आनंद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

ग्वालियर बनेगा दिव्यांग मित्र

ग्वालियर जिले ने दिव्यांग मित्र बनने के लिए मजबूती से कदम बढ़ाया है। 11 फरवरी को जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में दिवयंगजन व वयोश्री योजना के तहत चिन्हित वृद्धजनों के लिए विशाल शिविर आयोजित होगा। सम्पूर्ण परिसर बाधा रहित बनाया जा रहा है। इस मेगा शिविर में जिले के 5671 दिव्यांगों एवं वृद्धजनों को कृत्रिम अंग, सहायता उपकरण एवं रोजगार व स्वरोजगार के लिए सहायता वितरित की जाएगी। इस आयोजन में दिव्यांगों एवं वृद्धजनों की मदद के लिए आए परिजनों सहित लगभग 14 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे।

Updated : 1 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top