Home > Archived > जल्द ही और बड़ा हो सकता है दिल्ली-एनसीआर का दायरा, उत्तरप्रदेश के 4 और जिलों को किया जाएगा शामिल

जल्द ही और बड़ा हो सकता है दिल्ली-एनसीआर का दायरा, उत्तरप्रदेश के 4 और जिलों को किया जाएगा शामिल

जल्द ही और बड़ा हो सकता है दिल्ली-एनसीआर का दायरा, उत्तरप्रदेश के 4 और जिलों को किया जाएगा शामिल
X

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर का दायरा जल्द ही और बड़ा हो सकता है। इसमें उत्तरप्रदेश के 4 और जिलों को शामिल किया जाएगा। उत्तरप्रदेश सरकार ने दिल्ली-एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को इसका प्रस्ताव भेजा है। सरकार ने मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और बिजनौर को भी दिल्ली-एनसीआर में शामिल करने की बात कही है।

उत्तरप्रदेश के 4 जिलों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल होने के लिए योगी सरकार की ओर से केंद्र को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को इसका प्लान भेज दिया है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में अभी तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 23 जिले आते हैं। ऐसे में मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और बिजनौर के शामिल होने से इसकी संख्या 27 हो जाएगी।

यहां बता दें कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का विकास करने लिए 1985 में बने कानून के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की स्थापना की गई थी। केंद्र सरकार का शहरी विकास मंत्रालय नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड के जरिए इन जिलों को विकास योजनाओं में सीधे नियंत्रित करता है।

Updated : 9 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top