18 अंकों पर चयन, 22 अंक वाला आवेदक रिजेक्ट

18 अंकों पर चयन, 22 अंक वाला आवेदक रिजेक्ट
X

एलएनयूपीई ने जारी की सहायक प्राध्यापक पद के आवेदकों की सूची
ग्वालियर| लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में किस विधि का उपयोग किया जा रहा है। यह बात हर तरह से चयन के लिए पात्र होने के बावजूद आवेदन निरस्त किए जाने वाले आवेदकों के समझ नहीं आ रही है।

सूची में आवेदकों के आगे दर्शाए अंकों के आधार पर ऐसे आवेदकों का साक्षात्कार के लिए चयन कर लिया गया, जिनके संलग्न दस्तावेजों के आधार पर अंक 18 थे। वहीं 22 अंक वाले आवेदक को बिना कारण बताए रिजेक्ट कर दिया गया। अचंभित करने वाली बात यह भी सामने आई है कि एक आवेदक के 12वीं में 48 प्रतिशत अंकों को थर्ड डिवीजन तक बताकर उसका चयन निरस्त कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि एनएलयूपीई में सहायक शिक्षकों की भर्ती में बिना कारण बताए आवेदकों के आवेदनों को निरस्त किए जाने संबंधी समाचार को ‘स्वदेश’ ने तीन दिन पूर्व प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद संस्थान के कुलपति दिलीप कुमार डुरैहा ने शुक्रवार शाम को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों की सूची जारी कर दी। इस सूूची में खास बात यह देखने को मिली कि जिन आवेदकों को पहले रिजेक्ट कर दिया गया था, उनके नाम भी वेबसाइट की सूची में दिखाई दे रहे हैं। रिजेक्ट किए गए आवेदकों का कहना है कि कुलपति इस बात से चिंतित हैं कि रविवार सात जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्वालियर आगमन के दौरान रिजेक्ट किए गए आवेदक उनके सामने प्रदर्शन न कर दें, इसलिए उन लोगों के नाम भी सूची में डलवा दिए गए हैं।

हालांकि रिजेक्ट किए गए आवेदक इस बात से हैरान हैं कि आखिर कैसे उनके नाम इस सूची में आ गए, जबकि इससे पहले विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने फोन पर उन्हें रिजेक्ट होने की जानकारी दी। विश्वविद्यालय की सूची में आवेदक विवेक पाण्डे को दस्तावेजों के आधार पर 22 अंक दिए गए हैं और उन्हें सूची में रिजेक्ट दर्शाया गया है। वहीं 18-18 अंक पाने वाले आवेदक ज्योति मिश्रा और मधुसूदन सिंह को सिलेक्ट बताया गया है। सोमवार को इन आवेदकों का साक्षात्कार होना है। ऐसी स्थिति में 22 अंक पाने वाले विवेक पाण्डे यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें साक्षात्कार में शामिल होना है अथवा नहीं क्योंकि विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें साक्षात्कार के लिए कोई पत्र नहीं भेजा गया है।

Next Story