Home > Archived > जनसुनवाई में किया हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण

जनसुनवाई में किया हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण

जनसुनवाई में किया हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण
X


ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर विकास प्राधिकरण में बुधवार को हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें आए कई हितग्राहियों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। इस दौरान प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही.के. शर्मा ने अधिकांश हितग्राहियों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। जनसुनवाई में शंकर गणेश, द्रविड़ पुत्र गणेश शंकर निवासी खासगी बाजार ने शताब्दीपुरम योजना में प्लॉट एफ-280 का पट्टाविलेख कराने, श्रीमती बालाश्री शर्मा पत्नी जितेन्द्र शर्मा ने शताब्दीपुरम फेस-1 में भूखण्ड क्रमांक डी-12 का नामांतरण कराने, विजेन्द्र सिंह गुप्ता एम-8 चेतकपुरी ने सनातन गृह निर्माण सहकारी संस्था के अध्यक्ष रोहित वाधवा से क्रय किया गया आवासीय भूखण्ड क्रमांक 238 का 162 वर्गमीटर की बाउण्ड्रीवॉल बनाने की अनुमति देने, नरेन्द्र मिश्र ने राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार 23, महादजी नगर की बोरिंग ठीक कराने के लिए आवेदन दिए।

इस पर आगामी कार्यवाही किए जाने हेतु प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व्ही.के. शर्मा ने संपदा एवं तकनीकी शाखा को निर्देशित किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री यू.एस. मिश्रा, कार्यपालन यंत्री डी.डी. मिश्रा, प्रभारी कार्यपालन मंत्री सुभाष सक्सेना, तकनीकी एवं संपदा शाखा के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Updated : 4 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top