उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके

उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके
X

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई। रिपोर्ट के मुताबिक देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। दोपहर 12.40 मिनट पर उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तर भारत ही नहीं, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर सहित कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए। देर तक आए भूकंप के झटकों से लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Next Story