जम्मू-कश्मीर:सेना पर पत्थरबाजों का हमला, फायरिंग में 2 की मौत
जम्मू। जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पत्थरबाज और सुरक्षाबलों के बीच झड़प के दौरान सेना की गोली से दो की मौत हो गई। यह मुठभेड शनिवार को जम्मू कश्मीर के के शोपियां जिले में हुई है। पत्थरबाजों की मौत के बाद सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की और कहा है कि एक भी नागरिक की मौत पर घाटी में चल रही शांति वार्ता को झटका लगता है। महबूबा मुफ्ती ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पत्थरबाजों ने प्रदेश में शोपियां जिले के गनोवपुरा गांव से गुजर रहे सेना के एक काफिले पर पत्थरबाजी की। जवाब में जवानों ने उन्हें वहां से खदेडऩे के लिए कई बार हवाई फायरिंग की और गोलियां चलाईं। इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए।
मामल बढ़ता देख एक रक्षा प्रवक्ता सामने आए और कहा कि भीड़ ने एक जूनियर कमीशंड अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या करने की कोशिश की और उनका हथियार छीन लिया। इसके बाद जवानों ने गोलियां चलाईं।