अर्धसैनिक बल के हवाले कासगंज, योगी ने दिए उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश

अर्धसैनिक बल के हवाले कासगंज, योगी ने दिए उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश
X

कासगंज। गणतंत्र दिवस पर निकली तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बवाल, मारपीट, आगजनी, पथराव व फायरिंग में एक युवक की मौत के बाद भड़के आक्रोश और उपद्रवियों द्वारा एक धर्मस्थल में आग लगाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने नियन्त्रण के लिए आरएएफ को बुला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश देने के साथ मृतक के प्रति संवेदना व परिवार को हरसंभव मदद का निर्देश दिया है। कासगंज में उपद्रव की सूचना मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। उन्होंने दोनों पक्षों से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।

जिले की स्थिति अनियन्त्रित होती देख कासगंज जिलाधिकारी ने आरएएफ को बुला लिया है। आरएएफ ने शहर का कंट्रोल अपने हाथ में लेकर उपद्रवियों को खदेड़ दिया है जिसके बाद स्थिति फिलहाल नियन्त्रित में आती दिख रही है। हालांकि लोगों में अभी भी जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है। इस बवाल की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा सांसद राजवीर सिंह राजू का कहना है कि इस घटना में हमारे लोगों का कोई दोष नहीं है। यह झगड़ा योजनाबद्ध तरीके से किया गया है जिसे किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस घटना की जांच यहां के अधिकारियों से न कराए जाने का भी ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि अगर वंदेमातरम के नारों को ही बवाल का कारण माना जाय तो प्रथम तो इसका विरोध ही अनुचित था। दूसरे, इस विरोध का स्थल तो बड्डूनगर मोहल्ला था जहां पथराव, मारपीट आदि की ही घटना हुई है जबकि फायरिंग तहसीलवाली गली में की गई जहां एक विद्यालय में छात्राओं के फंसे होने की सूचना मिलने पर कुछ युवक उनको वहां से सुरक्षित निकालने के लिए गये थे।
घटना में मृत 20 वर्षीय अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन के अलावा 3 अन्य को भी गोली लगने का समाचार है। एएसपी के गनर के भी पथराव में घायल होने की सूचना है।

Next Story