Home > Archived > इस साल से नीट की परीक्षा का एक ही प्रश्न पत्र होगा

इस साल से नीट की परीक्षा का एक ही प्रश्न पत्र होगा

इस साल से नीट की परीक्षा का एक ही प्रश्न पत्र होगा
X

नई दिल्ली। सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस साल से नीट की परीक्षा का एक ही प्रश्न पत्र होगा। हरेक प्रश्न पत्र का अंग्रेजी और दूसरी भाषा में भी अनुवाद मिलेगा। पिछले 12 दिसंबर को नीट के संयुक्त सचिव डॉ संयम भारद्वाज ने कहा था कि अगले सत्र से नीट की अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं के प्रश्न पत्र एक ही तरह के होंगे।

10 अगस्त 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि नीट की अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं में प्रश्न एक ही तरह के पूछे जाएं। कोर्ट ने सीबीएसई को फटकार लगाते हुए कहा था कि नीट परीक्षा का उद्देश्य एकरुपता बरकरार रखना है। अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं के प्रश्न अलग-अलग नहीं होने चाहिए। कोर्ट ने कहा था कि अगले साल से अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं में प्रश्न एक ही तरह के होंगे। इसके लिए सीबीएसई राज्यों को ये बताएगी कि प्रश्नों में एकरूपता कैसे आए।

Updated : 25 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top