दिल्ली के बवाना फैक्ट्री में आग से 17 लोगों की मौत, प्रधानमंत्र ने जताया दुख

दिल्ली के बवाना फैक्ट्री में आग से 17 लोगों की मौत, प्रधानमंत्र ने जताया दुख
X

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 3 फैक्ट्रियां में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 17 लोगों की आग में झुलसने से मौत हो गई। मरने वालों में छह महिलाएं भी शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि दो फैक्ट्रियों में प्लास्टिक का निर्माण होता था, जबकि एक अन्य फैक्ट्री में पटाखें बनाए जाते थे। आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।


शुरुआती जांच में सामने आया है कि पटाखा फैक्ट्री बगैर एनओसी को संचालित हो रही थी। इस अवैध फैक्ट्री में चोरी-छिपे काम हो रहा था।

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है । प्रधानमंत्र मोदी ने कहा कि मरने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

हादसे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि बचाव राहत कार्यों पर सरकार की नजर है उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

Next Story