बायोमेट्रिक लॉक से अब 'आधार' का नहीं हो सकेगा गलत इस्तेमाल

बायोमेट्रिक लॉक से अब आधार का नहीं हो सकेगा गलत इस्तेमाल
X

नई दिल्ली। आज आधार कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। अगर आपके मन में भी आधार के दुरुपयोग को लेकर कोई आशंका है, तो बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक की सुविधा तो पहले से ही है। अब यूआइडीएआइ ने वर्चुअल आइडी भी पेश किया है। आज आधार का इस्तेमाल लगभग सभी तरह के सरकारी कार्यों में होने लगा है। सरकारी सब्सिडी लेने से लेकर बच्चों के एडमिशन तक में यह जरूरी हो गया है।

आधार में मौजूद अपनी जानकारी को सिक्योर करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की साइट से बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इसकी मदद से आधार डिटेल्स को जब चाहें, लॉक और अनलॉक कर सकते हैं, जिससे इसके दुरुपयोग को रोका जा सकता है।

कैसे करें बायोमेट्रिक लॉक
आधार कार्ड बनाते समय बायोमेट्रिक जानकारी देनी पड़ती है। बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करके कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड की जानकारी को सुरक्षित रख सकता है।
हालांकि जब आप एक बार अपना बायोमेट्रिक डाटा लॉक कर लेते हैं, तो उसका इस्तेमाल तब तक नहीं किया जा सकता है, जब तक आप उसे अनलॉक नहीं करेंगे। यह सुविधा केवल आॅनलाइन उपलब्ध है। इसके लिए आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर नहीं है, तो उसे आसपास के सेंटर से अपडेट करवा लें।

सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट को ओपन करें। यहां पर आधार सर्विसेज में जाएं। इसी सेक्शन में आपको लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Next Story