Home > Archived > राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सेना दिवस पर दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सेना दिवस पर दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सेना दिवस पर दी शुभकामनाएं
X

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सेना दिवस के अवसर पर सभी सैन्य कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं।

कोविंद ने 70 वें सेना दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा है सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी फौजी भाई, बहनों, युद्ध वीरों और वर्दीधारी सैनिकों के परिवार जनों को बधाई। आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और हमारी आजादी के रखवाले। हर भारतीय चैन की नींद सो सकते है क्योंकि उसे भरोसा है कि आप चौकन्नें और सतर्क रहते हैं।

मोदी ने सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत के हर नागरिक को आप पर विश्वास और गर्व है। सेना देश की सीमाओं की रक्षा तो करती ही है आपदाओं और दुर्घटनाओं के समय राहत और बचाव अभियान के मानवीय प्रयासों में भी बढ़ चढ़कर योगदान देती है। प्रधानमंत्री ने कहा है हमारी सेना के लिए राष्ट्र हमेशा सबसे पहले आता है। राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सभी महान व्यक्तियों को मैं सलाम करता हूं। भारत आपकी बहादुरी और वीरता को कभी नहीं भूलेगा।

Updated : 15 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top