Home > Archived > तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते समीक्षा अंजलि व शम्मी शर्मा

तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते समीक्षा अंजलि व शम्मी शर्मा

तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते समीक्षा अंजलि व शम्मी शर्मा
X

ग्वालियर/विशेष प्रतिनिधि। नगर निगम में 46 लाख रुपए की आर्थिक सहायता बांटने का मामला लोकायुक्त में दर्ज हो जाने के बाद नगरीय विकास विभाग ने एक आदेश जारी कर पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पूर्व नेता प्रतिपक्ष शम्मी शर्मा और पूर्व पार्षद डॉ. अंजलि रायजादा को तीन साल के लिए चुनाव लड़ने से आयोग्य घोषित कर दिया है। यह पत्र विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव द्वारा पिछले दिनों जारी कर जिला कलेक्टर एवं निगमायुक्त को भेजा गया है। निगमायुक्त विनोद शर्मा ने इस पत्र के आने की पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 से 2014 तक तत्कालीन महापौर समीक्षा गुप्ता ने आर्थिक सहायता के प्रकरणों में राशि बांटे जाने की सिफारिश की थी, जिस पर उस समय के तीन निगमायुक्तों ने राशि के चैक जारी किए थे। यह मामला तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष शम्मी शर्मा ने परिषद में उठाया तो प्रकरणों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत लोकायुक्त एवं आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में की थी। नवम्बर 2017 में लोकायुक्त ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। इसी आधार पर नगरीय विकास विभाग ने तीनों को अयोग्य करार दिया है, जिससे ये आने वाले चुनावों में उम्मीदवार नहीं बन पाएंगे।

Updated : 14 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top