आरोपी बस कंडक्टर को भेजा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

गुरुग्राम। रेयान इंटरनेशनल स्कूल में क्लास 2 के बच्चे की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। अभिभावक ने कहा, कि उसके बच्चे से स्कूल में खून के धब्बे साफ कराये गए। एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान एक अभिभावक ने ये बातें बताई। उधर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि वे कल गुरुग्राम जायेंगे। साथ ही अभिभावक ने बताया कि उसकी बच्ची बहुत डरी हुई है और स्कूल जाने से मना कर रही है। उसने बताया कि प्रद्युम्न स्कूल आया था और स्कूल में उससे पानी के बोतल साफ कराये गये। उस पर खून के निशान थे।
हम आपको बता दें कि हरियाणा स्थित गुरुग्राम के रायन इंटरनेशन स्कूल के टॉयलेट में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की लाश मिली थी। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया है। साथ ही बस कंडक्टर को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है और इससे पहले पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर बस ड्राइवर और कंडक्टर ले लंबी पूछताछ की थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि सात साल के इस बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई और फिर शव को शौचालय में डाला गया था।
खबर है कि पीड़ित के पिता पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर जा पहुंचे। उनके साथ उनका वकील भी था। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुजारिश की है। पीड़ित के वकील ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई जरूरी होगी। ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन के अशोक अग्रवाल ने कहा, ‘कोई चाकू लेकर अंदर कैसे चला गया? यह एक घटना है, लेकिन इसका जवाब मिलना चाहिए कि यह घटना कैसे हुई, खबर सुनकर स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने वहां तोड़-फोड़ और हंगामा भी किया।
शनिवार की सुबह मृतक बच्चे के अभिभावकों ने स्कूल के गेट में प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधक की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती तब तक वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। लोगों के गुस्से को देखते हुए स्कूल के बाहर काफी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। जिस तरह से शुक्रवार को स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की गई थी उससे बच्चे के लिए स्कूल गेट को बंद कर दिया गया है और किसी को भी स्कूल परिसर में आने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
वहाँ पर प्रदर्शन कर रहे अभिभावको का कहना है कि जब स्कूल में इतनी फीस ली जाती है तो सुविधाएं क्यों नहीं दी जातीं। स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे तो लगा दिए गए हैं लेकिन ज्यादातर खराब है। स्कूल का स्टाफ भी बिना जानकारी लिए रखा गया है।
विदित है कि गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की शुक्रवार सुबह स्कूल परिसर के अंदर ही गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बच्चे का शोषण करना चाहता था लेकिन जब बच्चे ने इसका विरोध किया तो उसने बच्चे की हत्या कर दी। उसने बताया कि चाकू बस में था और वो उसके पास था। जब बच्चे ने विरोध किया तो उसने बच्चे को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।