राजद सुप्रीमो लालू की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने लालू-तेजस्वी को बुलाया दिल्ली
X
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी कर पेश होने को कहा है। लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अभी हाल ही में पार्टी की पटना में हुई रैली के खर्च को लेकर उठ रहे सवालों को लालू यादव अभी सुलझाने में लगे ही थे कि सीबीआई ने फिर उनको रेलवे टेंडर घोटाले में पेश होने का निर्देश दे मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
सीबाआई ने टेंडर घोटाला मामले में जांच से संबंधित पूछताछ के लिए लालू और तेजस्वी को दिल्ली बुलाया है। वहीं सीबीआई ने लालू और तेजस्वी यादव को एक साथ नहीं अलग-अलग पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई ने 11 सितंबर को लालू और 12 सितंबर को तेजस्वी को दिल्ली बुलाया है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने रेलवे से जुड़े आईआरसीटीसी होटल टेंडर घोटाले मामले में समन जारी किया है, वो रेलवे के ठेके से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक लालू के कार्यकाल में रेलवे के ठेके में अनियमितता का मामला सामने आया था। मामला टेंडर से लेकर होटलों के आवंटन तक से जुड़ा है। वहीं लालू परिवार से हाल के दिनों में ही पटना में आयकर विभाग ने भी पूछताछ की थी। लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी से ये पूछताछ की गई थी।