Home > Archived > यूपी सीएम और डिप्टी सीएम ने एमएलसी उपचुनाव के लिए नामांकन भरा

यूपी सीएम और डिप्टी सीएम ने एमएलसी उपचुनाव के लिए नामांकन भरा

यूपी सीएम और डिप्टी सीएम ने एमएलसी उपचुनाव के लिए नामांकन भरा
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने आज सुबह 10 बजे विधानभवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आपको बता दें कि मंगलवार को उपचुनाव के नामांकन का अंतिम दिन भी है।

हम आपको बता दें कि नामांकन पत्रों की जांच का काम 6 सितंबर को होगा। नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि आठ सितंबर हैं और मतदान 15 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। आदित्यनाथ ने 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उन्हें पद भार ग्रहण के छह माह के अंदर किसी भी सदन की सदस्यता लेनी जरूरी है और यह छह माह 19 सितंबर को समाप्त हो रहा है।

गौरतलब है कि सीएम योगी के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और दो मंत्री स्वंतत्र देव सिंह और मोहसिन रजा भी दोनों सदनों में से किसी भी सदन के सदस्य नहीं है। योगी और मौर्य अभी लोकसभा के सदस्य हैं। मुख्यमंत्री समेत इन सभी पांचों को अपने पद पर बने रहने के लिये विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना जरूरी है।

Updated : 5 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top