राजपूत हितकारिणी सभा चुनाव मामला : सहायक पंजीयक ने कहा कभी भी मुझ पर हो सकता है हमला, देखें विडियो
X
सहायक पंजीयक बीडी कुबेर ने व्यक्त की स्वदेश डिजिटल से अपनी पीड़ा
ग्वालियर/स्वदेश डिजिटल/राजेश शुक्ला। ज्येन्द्रगंज स्थित राजपूत हितकारिणी सभा का चुनाव न कराने के लिए रोजाना मेरे पास धमकी भरे फोन आ रहे हैं। मेरे साथ कभी भी हादसा हो सकता है। मैं तो किसी को भी यहां जानता नहीं हूं। रोजाना मेरे पास वाहनों में भरकर बड़ी संख्या में लोग शस्त्र लेकर आ रहे हैं। पुलिस को मैंने सुरक्षा के लिए आवेदन दिया है। मैं सिर्फ उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन कर रहा हूं। यह पीड़ा सहायक पंजीयक फर्म व सोसायटी बीडी कुबेर ने स्वदेश डिजिटल से व्यक्त की है। श्री कुबेर ने आशंका जताई है कि मुझ पर कुछ लोग चुनाव न कराने के लिए भारी दबाव बना रहे हैं। मैंने अपनी सुरक्षा के लिए झांसी रोड और पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है,लेकिन पुलिस कह रही है कि जब चुनाव होंगे आपको सुरक्षा प्रदान कर दी जाएगी।
मुझे मार डाले लेकिन न्यायालय के आदेश का करूंगा पालन
बीडी कुबेर ने चर्चा के दौरान अपने डर को व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे ये लोग मार डालेंगे, पर में उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करूंगा और पूरे चुनाव निष्पक्ष रूप से कराउंगा। कुबेर ने कहा कि मैं अगली सुनवाई में न्यायालय से भी सुरक्षा की गुहार लगाने आवेदन प्रस्तुत करूंगा।
न्यायालय ने दिए हैं आदेश
आपको बता दें कि उच्च न्यायालय ने सहायक पंजीयक फर्म व सोसायटी को आदेश दिए हैं कि ज्येन्द्रगंज स्थित राजपूत हितकारिणी सभा का चुनाव संपन्न कराएं। वहीं अगर इस आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो सहायक पंजीयक न्यायालय में पेश होकर अपना स्पष्टीकरण दें।
राजपूत हितकारिणी सभा में चुनाव कराने लगी है याचिका
याचिकाकर्ता जयसिंह भदौरिया ने अधिवक्ता रविन्द्र दीक्षित द्वारा दायर की गई याचिका में बताया गया है कि राजपूत हितकारिणी सभा के वर्तमान अध्यक्ष द्वारा संस्था के वर्तमान सदस्यों की सदस्यता नियम विरुद्ध समाप्त कर अपात्र लोगों को सदस्य बनाया है। वहीं 15 वर्ष से चुनाव आयोजित नहीं कराए गए हैं। इसको लेकर सहायक पंजीयक बीडी कुबेर को लगातार धमकी भरे फोन और कार्यालय में दबंग लोगों द्वारा चुनाव न कराने की धमकी दी जा रही है।