कहानी उत्सव का जिलास्तरीय आयोजन आठ को

X
भोपाल। प्रदेश के स्कूलों में आनंददायी वातावरण के निर्माण और शिक्षण को रोचक तथा प्रभावी बनाने की दृष्टि से कहानी उत्सव का आयोजन स्कूल से लेकर राज्य स्तर तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिन्दी दिवस के अवसर पर सभी 322 शैक्षिक विकासखंडों में कहानी उत्सव का आयोजन किया गया। विकासखंड स्तरीय कहानी प्रतियोगिता के समूह वार सर्वश्रेष्ठ कहानी वाचक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को 8 अक्टूबर को मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कहानी उत्सव में सहभागिता का अवसर प्राप्त होगा।
Next Story
