पैसा वापस दिलाने दालबाजार में तना तंबू

ग्वालियर। दाल बाजार के कारोबारी संजय अग्रवाल से अपनी उधारी का पैसा वापस लेने मंगलवार को दलालों एवं व्यापारियों ने यहां तम्बू डालकर धरना दिया। तब संजय के एक नजदीकी रिश्तेदार ने आकर दलालों और व्यापारियों से बातचीत की, जिसपर यह तय हुआ कि ग्वालियर और मुरैना की प्रापर्टी बेचकर सबका पैसा चुकाया जाएगा। हालांकि कुछ दलालों ने यह कहकर विवाद करना चाहा सबसे पहले हमारा पैसा दिलाया जाए।
उल्लेखनीय है कि संजय अग्रवाल ने मार्केट और नजदीकियों से 20 से 25 करोड़ रुपए ब्याज पर उठाकर मुरैना की मल्टियों में लगाया जिसमें लगभग 100 फ्Þलेट बने हुए है इसके अलावा उसकी ट्रिपल आई.टी.एम के पास आठ बीघा जमीन भी है। संजय द्वारा उधार पैसों का ब्याज तो चुकाया जा रहा था, लेकिन कारोबार में घाटे की वजह से वह मूलधन नहीं चुका पा रहा। बस इसी बात पर लेनदार उससे तकादा करने लगे और सोमवार को आधा सैंकड़ा लोग उसकी दुकान और घर पर जा पहुंचे, लेकिन वह लापता हो गया। बात नहीं बनती देख दलाल और व्यापारियों ने मंगलवार को दोपहर दो बजे संजय अग्रवाल की दुकान के सामने तम्बू डालकर धरना शुरू कर दिया, लेकिन यह धरना ज्यादा देर नहीं चला, क्योंकि इसमें से ज्यादातर वे लोग भी हैं जिन्होंने संजय को दो नम्बर पर पैसा दिया है, ऐसे में वे अपना नाम आगे आने से घबरा रहे हैं। थोड़ी देर बाद मुरैना से संजय के एक नजदीकी रिश्तेदार ने आकर मामला संभाल लिया और भरोसा दिलाया कि प्रापर्टी बेचकर सबका पैसा वापस किया जाएगा। क्योंकि 100 फ्लैट की कीमत 20 करोड़ और ट्रिपल आईटीएम वाली जमीन भी 12-13 करोड़ के करीब है। तब तय हुआ कि जिसका जो पैसा है उसकी लिस्ट वह व्यापार समिति दालबाजार के अध्यक्ष गोकुल बंसल को दें। इस पर एक दलाल नरेश सिंघल बोले कि पहले दलालों का पैसा वापस दिलाया जाए, जिन नजदीकी लोगोें ने सीधे पैसा दिया है उन्हें बाद में निपटाया जाए, जिस पर विवाद भी हुआ। उधर मुरैना की मल्टियों में खजान और विमल भी कुछ पैसों के पार्टनर बताए गए हैं, जिससे उसके बिकने में विवाद सामने आ सकता है।
10 करोड़ ब्याज चुकाया
इस मामले में एक अनोखा तथ्य यह है कि दललों ने संजय को डेढ़ से दो रुपए सैंकड़ा ब्याज पर पैसा दिया है जबकि ये दलाल मूल व्यापारियों को 80 पैंसे से एक रुपया ही देते हैं। तीन चार साल में संजय ने जितना पैसा लिया उस पर वह इतने मौटे ब्याज के तौर पर लगभग 10 करोड़ रुपया अदा कर चुका है।
यह रहे मौजूद
ओमप्रकाश अग्रवाल, कैलाशचन्द्र गर्ग, राजू साहू, नरेश सिंघल, अभिनंदन जैन, पंकज, खेतान, नरेन्द्र पाटईवाला, प्रमोद गोयल, आशू दलाल, बालकिशन बांगड़ चंदन दलाल, संजय जैन, अज्जू, बूटाराम किशनलाल प्रमुख हैं।