Home > Archived > छात्रसंघ चुनाव नतीजे : एनएसयूआई और एबीवीपी ने दो-दो सीटों पर की जीत हासिल

छात्रसंघ चुनाव नतीजे : एनएसयूआई और एबीवीपी ने दो-दो सीटों पर की जीत हासिल

छात्रसंघ चुनाव नतीजे : एनएसयूआई और एबीवीपी ने दो-दो सीटों पर की जीत हासिल
X


नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुए छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आ गए हैं। बताया जा रहा है कि एनएसयूआई ने दो पदों पर जीत हासिल की है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद शामिल है। वहीं एबीवीपी ने सचिव और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर जीत मिली है। हम आपको बता दें कि पिछले 4 वर्षों से प्रेसिडेंट के पद पर बीजेपी अपना कब्जा किये हुए थी लेकिन इस बार एनएसयूआई के रॉकी तुशीद को अध्यक्ष कुनाल सहरावत उपाध्यक्ष और एबीवीपी की महामेधा नागर ने सचिव और उमा शंकर ने ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद का चुनाव जीता लिया है। लेकिन इस हार को एबीवीपी के लिए करारा झटका बताया जा रहा है। गत वर्ष में एबीवीपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें प्रेजिडेंट, वाइस प्रेजिडेंट और सेक्रेटरी का पद भी शामिल था। लेकिन संयुक्त सचिव के पद पर एनएसयूआई का उम्मीदवार जीता था।

हम आपको बता दें कि एबीवीपी को इस बार के छात्रसंघ चुनाव में चार में से दो सीटों पर ही जीत हासिल हो सकी। सचिव पद पर एबीवीपी के महामेधा नागर को 17156 वोट मिले जबकि एनएसयूआई की मिनाक्षी मीना को 14532 वोट हासिल हुए। इसी तरह सह सचिव के पद के लिए हुए चुनाव में एबीवीपी उमा शंकर को 16691 वोट मिले जबकि एनएसयूआई के अविनाश यादव को 16349 वोट हासिल हुए।

Updated : 13 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top