Home > Archived > यूएनएससी ने नॉर्थ कोरिया पर लगाए नए प्रतिबंध

यूएनएससी ने नॉर्थ कोरिया पर लगाए नए प्रतिबंध

यूएनएससी ने नॉर्थ कोरिया पर लगाए नए प्रतिबंध
X

वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं।चीन और रूस ने भी नई बंदिशों पर सहमति जताई। इस तरह उत्तर कोरिया के खिलाफ नए प्रतिबंध सर्वसम्मति से लगाए गए। उत्तर कोरिया ने तीन सितंबर को छठा और अपना सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण किया था। इसी वजह से सुरक्षा परिषद ने उस पर नए प्रतिबंध लगाए हैं।

सूत्रों के अनुसार, उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने परमाणु बम विकसित कर लिया है और इसे मिसाइल पर लोड किया जा सकता है। प्रतिबंध का मसौदा अमरीका ने तैयार किया था जिसे चीन और रूस समेत सभी 15 सदस्यों ने मंजूरी दी। नए प्रतिबंधों के जरिए उत्तर कोरिया के आय के स्रोत बंद करने की कोशिश की गई है। और साथ ही उत्तर कोरिया से कपड़ों के निर्यात पर रोक को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा उत्तर कोरिया मौजूदा तय सीमा तक ही कच्चे तेल का आयात कर सकेगा। साल 2006 से संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया के खिलाफ नौ प्रस्तावों को एकमत से मंजूरी दे चुकी है।

हम आपको बता दें कि कुछ ही महीनों में उत्तर कोरिया ने कई मिसाइल परीक्षण किए हैं। ऐसे हथियारों का भी परीक्षण किया गया है जिनकी पहुंच अमरीका तक है पिछले दिनों ही उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से एक मिसाइल दागी थी। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसे अभूतपूर्व खतरा बताया था। साथ ही उत्तर कोरिया ने प्रशांत महासागर स्थित अमरीकी क्षेत्र गुआम पर भी मिसाइल हमले करने की धमकी दी है। अगस्त में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के विनाश की धमकी दी थी।

Updated : 12 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top