बांग्लादेश में बालूखाली बना 2 लाख रोहिंग्या का शरणस्थल

कॉक्सबजार। म्यांमार में सेना की हिंसक कार्रवाई से त्रस्त होकर करीब तीन लाख रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश में शरण लेने पहुंच गए हैं जिनमें दो लाख कॉक्स बाजार के बालूखाली में रह रहे हैं। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट खालिद मुहम्मद ने वेबसाइट बीडीन्यूज24 से कहा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रोहिंग्या मुसलमान पूरे कॉक्स बाजार में फैले हुए हैं। प्रशासन इन लोगों को एक स्थान पर लाने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा, “ हमलोग बालूखाली में शरणार्थी शिविर बना रहे हैं जहां रोहिंग्या मुस्लिम रहेंगे और राहत पाएंगे। फिलहाल जो रोहिंग्या इधर-उधर गलियों में भटक रहे हैं वे भी यहां रहेंगे। ”
खालिद मुहम्मद ने कहा कि जहां तहां राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन प्रशासन का लक्ष्य उन्हें एक जगह पर लाना है। अभी यत्र तत्र रहने वाले रोहिंग्या मुसलमानों तक राहत पहुंचाने में प्रशासन को कठिनाई हो रही है, इसलिए उन्हें बालूखाली लाने की योजना है।