आतंकी अब्दुल्ला को एटीएस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया

आतंकी अब्दुल्ला को एटीएस ने पांच दिन की रिमांड पर लिया
X


लखनऊ।
मुजफ्फरनगर जिले से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल्ला को मंगलवार को एटीएस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर मांगा। न्यायलय ने स्वीकार कर लिया। एटीएस पांच दिन बाद दोबारा आरोपी अब्दुल्ला को कोर्ट में पेश करेगी।

बता दें कि गत दिनों आतंकियों के छिपे होने की खबर पर एटीएस टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर काश्मीर से दो, पश्चिम बंगाल से एक और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक आतंकी आरोपी अब्दुल्ला को पकड़ा था। इसके पास से बम बनाने के तरीके व आतंकियों को पनाह देने के लिए कई नामों के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। एटीएस ने अब्दुल्ला को मंगलवार को स्पेशल कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी। न्यायलय ने पांच दिन की रिमांड मंजूर करते हुए एटीएस के सुपुर्द कर दिया।

सूत्रों की मानें तो पकड़े गए आतंकी आरोपी के पास कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे यह साबित होता है कि आईएसआईएस संगठन कोई बड़ी साजिश रच रहा है। फिलहाल रिमांड मिलते ही एटीएस अब्दुल्ला को किसी गुप्त स्थान लेकर चली गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

Next Story