Home > Archived > पाक में नए मंत्रिमंडल का गठन, 46 मंत्रियों ने ली शपथ

पाक में नए मंत्रिमंडल का गठन, 46 मंत्रियों ने ली शपथ

पाक में नए मंत्रिमंडल का गठन, 46 मंत्रियों ने ली शपथ
X

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शुक्रवार को नए मंत्रिमंडल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने राष्ट्रपति भवन में सभी 46 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

शाहीद खकान अब्बासी के मंत्रिमंडल में 28 संघीय और 18 राज्य मंत्री बनाए गए हैं जिनमें अधिकांश पुराने चेहरे हैं, लेकिन उनमें कुछ के विभाग बदले गए हैं।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार, प्रधानमंत्री शाहीद खकान अब्बासी ने अपने पूर्ववर्ती नवाज शरीफ और पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के साथ गुरुवार को मूरी में छह घंटे तक विचार विमर्श करने के बाद अपने मंत्रियों के नाम और उनके विभागों का निर्णय किया।

नए मंत्रिमंडल में भी इशाक डार के वित्त मंत्री बने रहने की उम्मीद है, जबकि नवाज मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री रहे ख्वाजा मुहम्मद आसिफ को विदेश मंत्रालय का प्रभार दिया जाएगा। लेकिन पूर्व योजना मंत्री अहसान इकबाल को गृह मंत्रालय का प्रभार दिए जाने की संभावना है।

समाचार पत्र के अनुसार, परवेज मलिक को खुर्रम दस्तगिर खान की जगह नए वाणिज्य मंत्री होंगे, जबकि खुर्रम को रक्षा मंत्लय का प्रभार दिया जाएगा। साद रफीक रेल मंत्री के रूप में बने रहेंगे।

अब्बासी मंत्रिमंडल में दनियाल अजीज, तलाल चौधरी, अरशद लेघारी, जुनैद अनवर चौधरी को नये चेहरे के रूप में शामिल किया गया है।

मरियम औरंगजेब, जाहिद हमिद और डॉ. तारिक फजल चौधरी के पास पुराने विभग ही रहेंगे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के सूचना सचिव मुशाहिदुल्ला खान की मंत्रिमंडल में वापसी हुई है और जल परिवर्तन मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। खान को विवादास्पद बयान देने के लिए नवाज ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था।

Updated : 4 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top