दिवाली थीम पर डॉक टिकटें जारी करेंगे भारत-कनाडा

दिवाली थीम पर डॉक टिकटें जारी करेंगे भारत-कनाडा
X

नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच बढ़ते सांस्कृति संबंधों को दर्शाने के लिए दोनों देश दिवाली थीम पर 21 सितंबर को मिलकर डॉक टिकटें जारी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उक्त आशय संबंधी जानकारी दी गई। इसके तहत भारत और कनाडा 21 सितंबर को यह डॉक टिकटें जारी करेंगे।

इस बारे में दोनों देशों के डाक विभागों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह भारतीय संस्कृति के कनाडा में हुए प्रसार को दर्शाता है और भारतीय समुदाय को केन्द्रीत करते हुए चुना गया है।

Next Story