Home > Archived > दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल को लगाई फटकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल को लगाई फटकार

दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल को लगाई फटकार
X

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने सिंगल बेंच के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें मामले के जल्द निपटारे का आदेश दिया गया था।

पिछले 25 अगस्त को हाईकोर्ट ने केजरीवाल को इस बात के लिए फटकार लगाई थी कि उन्होंने जस्टिस मनमोहन की सिंगल बेंच के उस फैसले की आलोचना की थी जिसमें उन्होंने अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि के मामले को त्वरित निपटारे का आदेश दिया था। कार्यकारी चीफ जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस सी हरिशंकर ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि कोई पक्षकार मामले के जल्द निपटारा करने के फैसले का विरोध कर रहा हो। अरुण जेटली ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ डीडीसीए मामले में मानहानि की याचिका दायर की है।

Updated : 28 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top