बिग बी से मिलने जा रहे कांग्रेसी नेता संजय निरुपम नजरबंद

बिग बी से मिलने जा रहे कांग्रेसी नेता संजय निरुपम नजरबंद
X

मुंबई। 15 अगस्त से चल रही सिने कामगारों की हड़ताल का समर्थन कर रहे मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम रविवार को अमिताभ बच्चन से मिलने जाने वाले थे, ताकि अमिताभ बच्चन भी इस हड़ताल का समर्थन करें और किसी फिल्म या टीवी शो की शूटिंग में भाग न लें। इससे पहले संजय निरुपम जुहू में स्थित बच्चन के निवास जलसा की ओर बढ़ते, पुलिस ने निरुपम को उनके घर में नजरबंद कर दिया। इसकी वजह बताई गई कि निरुपम ने इस मुलाकात के लिए अमिताभ बच्चन से वक्त नहीं मांगा था।

पुलिस ने निरुपम को लेकर एहतियात के तौर पर ये कदम इसलिए उठाया ताकि कानून-व्यवस्था की कोई समस्या न खड़ी हो जाए। पुलिस को अमिताभ बच्चन की ओर से ही जानकारी दी गई थी कि वे इस मुलाकात के पक्ष में नहीं हैं। वे इस पूरे मामले से दूर रहना चाहते हैं। बच्चन का एक तर्क ये भी है कि सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन इस हड़ताल से अलग हैं और कलाकार होने के नाते बच्चन इस एसोसिएशन के सदस्य हैं। हड़ताली यूनियनों के प्रतिनिधि चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन उनके और फिल्म निर्माताओं के बीच मध्यस्थता करें, जिसके लिए अमिताभ बच्चन तैयार नहीं हैं। निरुपम और हड़ताली कामगारों को रोकने के लिए पुलिस ने जुहू में अमिताभ बच्चन के बंगले के आसपास धारा 144 लागू कर दी है और बंगले की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त तैनाती की गई है।

Next Story