इंफोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बने नंदन नीलकेणी

इंफोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बने नंदन नीलकेणी
X

नई दिल्ली। इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलकेणी एक बार फिर इंफोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। आपको बता दें कि सीईओ विशाल सिक्का के इस्तीफे के बाद से ही आईटी कंपनी को नए मुखिया की तलाश थी। इंफोसिस के बोर्ड रूम में चल रहे विवाद के चलते कंपनी के शेयर ढलान पर थे। ऐसे में कंपनी के दर्जनभर से अधिक प्रमुख घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने कंपनी से आग्रह किया कि वे सहसंस्थापक नंदन नीलकेणी को वापस बोर्ड में आने का न्यौता दें। इसके बाद एक बार फिर नीलकेणी को इंफोसिस का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि निवेशकों ने संयुक्त पत्र में कहा, हमारी राय में, उन्हें (नंदन नीलकेणी) विभिन्न हितधारकों, जिसमें ग्राहक, शेयरधारक और कर्मचारी शामिल हैं, का भरोसा है। इस 10 अरब डॉलर की सॉफ्टवेयर कंपनी के सात सहसंस्थापकों में 62 वर्षीय नीलकेणी भी शामिल हैं। उन्होंने साल 2009 में सरकार की विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईएआई) के पहले अध्यक्ष के रूप में शामिल होने के लिए इंफोसिस उपाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इन्फोसिस के पहले गैर-संस्थापक सीईओ विशाल सिक्का ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद लगातार दो सत्रों में कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत टूट गया था और उसके बाजार पूंजीकरण में 34,000 करोड़ रुपये की कमी आई थी।

Next Story