यौन शोषण के मामले में डेरा प्रमुख को 28 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा, डेरा प्रवक्ता ने दी मीडिया को धमकी
पंचकूला।
यौन शोषण के मामले में डेरा प्रमुख को 28 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा
इस बीच डेरा प्रवक्ता दिलावर इंसा ने मीडिया को धमकी भरे लहजे में कहा है कि कोर्ट से फैसला आने के बाद मीडिया से किसी भी तरह का भडकाऊ कंटेंट न दिखाए। जानकारों का कहना है कि डेरा प्रवक्ता दिलावर इंसा की अपील किसी धमकी से कम नहीं है।
कैमरा मेन हुआ घायल
जानकारों का कहना है कि इस तरह की अपील कर वह डेरा समर्थकों को भडकानें की कोशिश कर रहे हैं। वहीं एक अन्य डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा ने गुरुवार को लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि कोर्ट के फैसले का सम्मान किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की एक पूर्व महिला अनुयायी ने आरोप लगाया हैं कि डेरा शिविर में उसके साथ कई बार रेप किया गया। इसमें आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम है। यह डेरा शिविर हरियाणा के सिरसा के बाहरी इलाके में स्थित है, जो कि चंडीगढ से 260 किमी दूर है। अब इस मामले में हरियाणा के पंचकुला में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट 25 अगस्त को फैसला देगी। ज्ञातव्य है कि इस यौन शोषण के मामले की सुनवाई 2007 से चल रही है।