Home > Archived > रेलवे में वीआईपी कल्चर व भ्रष्टाचार खत्म करेंगे : अश्विनी लोहानी

रेलवे में वीआईपी कल्चर व भ्रष्टाचार खत्म करेंगे : अश्विनी लोहानी

रेलवे में वीआईपी कल्चर व भ्रष्टाचार खत्म करेंगे : अश्विनी लोहानी
X

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के नये अध्यक्ष बने अश्विनी लोहानी ने कहा कि वह वीआईपी कल्चर और भ्रष्टाचार खत्म करने के साथ ही सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।

लोहानी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि जो भी खामियां होंगी, उन्हें दूर किया जाएगा और इस काम में रेलवे के सभी अधिकारी और कर्मचारी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वीआईपी कल्चर को खत्म किया जाएगा तथा भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान रेलवे में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने पर होगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हाल में हुए कई रेल दुर्घटनाओं के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है और एक अहम फैसला करते हुए अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया अध्‍यक्ष नियुक्त किया था। लोहानी इंडियन रेलवे मेकैनिकल सर्विस के ऑफिसर हैं। वो इससे पहले दिल्ली के डीआरएम भी रह चुके हैं। साथ ही आईटीडीसी के चेयरमैन पद भी संभाल चुके हैं। वे दिल्ली में रेल म्यूजियम के डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

Updated : 24 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top