Home > Archived > रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एके मित्तल ने दिया इस्तीफा

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एके मित्तल ने दिया इस्तीफा

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एके मित्तल ने दिया इस्तीफा
X

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के खतौली और ओरैया हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इसको गंभीरता से लिया है| साथ ही इस मामले में लापरवाही के चलते बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। पीएमओ की कड़ी सख्ती के बाद अब रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल पर भी गाज गिरने की खबर है।

सूत्रों के मुताबिक एके मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है। हालाँकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार स्वाइन फ्लू से बीमार मित्तल छुट्टी पर होने के बावजूद मंगलवार को रेल भवन में अपने कार्यालय आए और आवश्यक फाइलों पर काम निपटा कर शाम को रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस्तीफा सौंप दिया?

पीएमओ ने उन्हें 72 घंटे का समय दिया था। पीएमओ का तर्क है कि जब छोटे अधिकारी नप सकते हैं तो बोर्ड के मुखिया को अब तक क्यों नहीं हटाया गया है?
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने आरंभिक जांच एवं सबूतों के आधार पर रेलवे बोर्ड में सदस्य (इंजीनियरिंग) आदित्य कुमार मित्तल, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आर एन कुलश्रेष्ठ और दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आर एन सिंह को छुट्टी पर भेज दिया है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एम सी चौहान को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का तथा रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (टेलीकॉम) अंशुल गुप्ता को दिल्ली के डीआरएम का कार्यभार सौंपा गया है।

वहीं उत्तर रेलवे के मुख्य ट्रैक अभियंता आलोक अंसल का तबादला कर दिया गया है जबकि दिल्ली के वरिष्ठ मंडल अभियंता आर के वर्मा, सहायक अभियंता मेरठ रोहित कुमार, वरिष्ठ खंड अभियंता मुजफ़्फरनगर इंदरजीत सिंह और कनिष्ठ अभियंता खतौली प्रदीप कुमार को निलंबित किया गया है।

Updated : 23 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top