Home > Archived > राजनाथ ने कहा - डोकलाम विवाद का सकारात्मक हल निकलेगा

राजनाथ ने कहा - डोकलाम विवाद का सकारात्मक हल निकलेगा

राजनाथ ने कहा - डोकलाम विवाद का सकारात्मक हल निकलेगा
X

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं एक बार लद्दाख गया था और जिंदगी में कभी उतना ठंडा महसूस नहीं किया। मुझसे कहा गया था कि आईटीबीपी के जवान मुझसे सुबह मिलेंगे। मुझे लगा था कि उन्हें ठंड लगी होगी, लेकिन जो स्फूर्ति मैंने उनमें देखी...कोई भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता। हमारे पास इतने बहादुर सैनिक हैं।' उन्होंने उम्मीद जताई कि डोकलाम विवाद का सकारात्मक हल निकलेगा।

राजनाथ ने आज (सोमवार) को भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हमें पता है कि अर्द्धसैनिक बलों के जवान निवास की समस्या से जूझ रहे हैं। हम इसका समाधान जल्द निकालने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। जवान निवास की समस्या को हम जल्द दूर कर देंगे।

राजनाथ ने कहा, 'गृह मंत्रालय ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में भर्ती से जुड़े नियमों को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है। हम गृह सचिव से उसे जल्द ही पास करने के लिए कहेंगे। यह भी देखना होगा कि उनके पदोन्नति में देरी न हो।'
उन्होंने भारत चीन विवाद पर कहा, 'आश्वस्त हूँ कि चीन अपनी तरफ से सकारात्मक पहल करेगा और शांति कायम होगी। डोकलाम विवाद का सकारात्मक हल निकलेगा।'

Updated : 21 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top