Home > Archived > रूस में ब्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे नेत्नयाहू

रूस में ब्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे नेत्नयाहू

रूस में ब्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे नेत्नयाहू
X

यरूशलम। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्नयाहू रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए बुधवार को मॉस्को जाएंगे। नेत्नयाहू के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने कल देर शाम बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह बैठक काला सागर के रिसॉर्ट शहर सोची में होगी जहां दोनो नेता क्षेत्र के हालिया घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे। इस्राइल और रूस ने सीरिया में दोनों देशों की वायुसेना के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होने से रोकने के लिए विशेष रूपरेखा तैयार की है।

रूस सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेना को सक्रिय समर्थन दे रहा है। हालांकि इस्राइल औपचारिक रूप से इस संघर्ष का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसकी वायुसेना अकसर हवाई हमले करती है।

Updated : 20 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top