Home > Archived > दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस का कपलिंग टूटने से चलती ट्रेन के 6 डिब्बे हुए बेपटरी

दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस का कपलिंग टूटने से चलती ट्रेन के 6 डिब्बे हुए बेपटरी

दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस का कपलिंग टूटने से चलती ट्रेन के 6 डिब्बे हुए बेपटरी
X


बुलंदशहर।
दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13161) के कपलिंग टूटने से चलती ट्रेन के 6 डिब्बे बुधवार सुबह खुरजा के पास अलग हुए। रेलवे कर्मियों द्वारा कपलिंग के जरिए ही 6 डिब्बों को आपस मे जोड़ा गया। हालांकि रेलवे के अधिकारी किसी भी तरह का हादसा होने से इनकार कर रहे हैं।

Updated : 2 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top