Home > Archived > दार्जिलिंग के सुपर मार्केट में विस्फोट, 10 दुकानें क्षतिग्रस्त

दार्जिलिंग के सुपर मार्केट में विस्फोट, 10 दुकानें क्षतिग्रस्त

दार्जिलिंग के सुपर मार्केट में विस्फोट, 10 दुकानें क्षतिग्रस्त
X

दार्जिलिंग। दार्जिलिंग के सुपर मार्केट के निकट शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अचानक हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा। विस्फोट के कारण आस-पास की दस दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इधर, विस्फोट की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आये। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विस्फोट की घटना के बाद लोगों में दहशत है। इस घटना के बात पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। दार्जिलिंग के एसपी अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12.15 बजे दार्जिलिंग के ओल्ड सुपर मार्केट में जोरदार विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई पर आस-पास की दुकानों को भारी क्षति पहुंची है।

गौरतलब है कि गोर्खालैंड की मांग को लेकर डेढ़ महीने से अधिक समय से पहाड़ आंदोलन चल रहा है। इस बीच आंदोलनकारियों द्वारा पुलिस वैन व थाने को निशाना बनाये जाने के साथ-साथ काफी संख्या में सरकारी कार्यालयों में आग लगा दी गयी। आंदोनकारी व पुलिस के बीच मुठभेड़ में कई मोर्चा समर्थकों की जानें जा चुकी है। आंदोलन के बीच मोर्चा प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठकें हो चुकी है। राजनाथ सिंह ने मोर्चा नेताओं को आंदोलन समाप्त कर बातचीत के लिए आगे-आने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि विस्फोट के पीछे मोर्चा समर्थकों का हाथ माना जा रहा है। इसका मुख्य कारण है कि हाल के दिनों में मोर्चा समर्थकों के आतंकी प्रशिक्षण लेने की बात सामने आयी थी। पुलिस वैन से लेकर सरकारी कार्यालयों में आगजनी को इसी कड़ी में देखा जा रहा है।

Updated : 19 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top