Home > Archived > रेलवे ट्रैक के पास शक्तिशाली विस्फोट, कोई हताहत नहीं

रेलवे ट्रैक के पास शक्तिशाली विस्फोट, कोई हताहत नहीं

रेलवे ट्रैक के पास शक्तिशाली विस्फोट, कोई हताहत नहीं
X


बंगाईगांव। निचले असम के बंगाईगांव जिले के बंगाईगांव व सापराकाटा रेलवे स्टेशन के बीच कुंजीयानला के पास रेलवे लाइन के किनारे बीती मध्य रात्रि को एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ। हालांकि विस्फोट के चलते जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं रेलवे लाइन से लगभग 25 मीटर की दूरी पर हुए विस्फोट के कारण पटरी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

सुरक्षा सूत्रों ने दावा किया है कि विस्फोट संभवतः स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध आतंकियों द्वारा किया गया है। हालांकि इस विस्फोट की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। रात 12.40 बजे के आसपास पुलिस विस्फोट स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। बम विस्फोट संभवतः रात्रि 10.15 बजे के आसपास हुआ। जोरदार आवाज सुनकर लोगों ने तुरंत पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी। बंगाईगांव पुलिस ने तुरंत इलाके में रेल सेवाओं के परिचालन को बंद करने का निर्देश दिया।

घटनास्थल पर बंगाईगांव पुलिस अधीक्षक हृदयजित बर्मन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्राणजीत बरा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम पहुंचकर रात में जांच-पड़ताल की। विस्फोट के चलते घटनास्थल पर एक छोटा से गड्ढा बन गया है। पुलिस ने इस विस्फोट को क्रूड बम बताया है। विस्फोट स्थल के दोनों ओर घना जंगल है। संभवतः आतंकियों ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बम विस्फोट करने की साजिश रची थी। संभवतः वे अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन विस्फोट समय से नहीं हो पाया।

विस्फोट से आधा घंटे पहले एक मानस राइनो पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजरी थी। बाद में रेलवे पुलिस, बंगाईगांव पुलिस ने पूरे बंगाईगांव से सापराकाटा के बीच बारीकी से तलाशी ली, उसके बाद पुनः ट्रेन परिचालन को बहाल किया गया।

Updated : 17 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top