Home > Archived > यूसए में श्वेत नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन

यूसए में श्वेत नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन

यूसए में श्वेत नस्लवाद के खिलाफ प्रदर्शन
X

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी शहर वर्जिनिया में शनिवार को श्वेत नस्लवादियों की रैली के दौरान हुई हिंसा के विरोध में यहां रविवार को हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ये प्रदर्शनकारी हाथों में काले रंग की तख्ती लिए हुए थे, जिन पर 'व्हाइट साइलेंस, व्हाइट कंसेंट' लिखे हुए थे और रैली में शामिल लोग श्वेत नस्लवाद की निंदा कर रहे थे।

विदित हो कि चेरलोट्टेसविल्ले में शनिवार को हुई हिंसक घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि लगभग 20 अन्य घायल हो गए थे। न्यूयॉर्क के समूह 'रिफ्यूज फासिज्म' संगठन ने इस रैली का आयोजन किया था। इस संगठन के देशभर में दर्जनभर कार्यालय हैं।

Updated : 14 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top